ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: मल्लीताल पालिका बाजार में इन दिनो अंधेरा होते हुए गुलदार की दहाड़ से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार रात साढ़े दस बजे के समय न्यू पालिका बाज़ार के व्यवसायी दुकानों को बन्द कर घर जा रहे थे इसबीच गुलदार अपने बच्चे के साथ पालिका में आ धमका जिसके बाद बमुश्किल वहां लोगों ने अपनी जान बचाई। वहाँ मौजूद भानु रावत, गुकुल कुमार, गिरीश कुमार व अन्य ने शोर मचाया तो गुलदार भाग निकला। गनीमत रही कि कोई भी जनहानी नही हुई है। आपको बता दे कि पहले भी इस इलाके में कई बार गुलदार देखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  300 रुपये नीबू 200 रुपये किलो मिर्च…. धनिया पुदीना भी मंहगा तो 100 रुपये किलो हुआ करेला... फलों का स्वाद भी महंगा