नैनीताल :- 15 जुलाई को जोशीमठ जनपद चमोली के निकट हेलंग गाँव में जंगल से घास लेकर घर लौट रही महिलाओं के साथ उत्तराखंड पुलिस और विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना में तैनात औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा उन्हें घेरकर बदसलूकी करने और घास छीनकर उन्हें घण्टों थाने में बिठाये रखने। के विरोध में एक सितम्बर को नैनीताल कमिश्नरी को कुच करो का आह्वान किया गया है। हेलंग एकजुटता मंच का कहना है राज्यभर से आए लोग कमिश्नरी पहुचकर कमिश्नर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर महिलाओं से घास छीनने उन्हें डेढ़ – दो साल की बच्ची सहित हिरासत में रखने वाले सीआई एस.एफ. व पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाही करने के साथ ही चमोली के जिलाधिकारी को उनके पद से हटाने व वन पंचायत नियमावली तथा वनाधिकार कानून का उल्लंघन कर दी गई वन पंचायत की गैरकानूनी स्वीकृति को रद्द करने की मांग करेगा।