ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: 9 अक्टूबर को मनाई जाएगी जश्ने ईद मिलादुन्नबी 8अक्टूबर की रात बाद नमाजे ईशा तंजीम ए मिल्लत की जानिब से जमा मस्जिद मल्लीताल में महफिले मिलाद शरीफ किया जाएगा। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श ने बताया कि 9 अक्टूबर
को हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेह वसललम की योमें पैदाइश के मौके पर दिन में 1:30 से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा जो रजा क्लब से शुरू होकर Aवन के पास से होते हुए बड़ा बाजार,गोलघर,पुराना घोड़ा स्टैंड,शारदा संघ ,मस्जिद तिराहा होते हुए डीएसए ग्राउंड पर समाप्त होगा फिर जहां पर कमेटी द्वारा बाहर से आए हुए उलेमा सरकार कि योमें म पैदाइश और उनके जीवन कॉल पर आवाम को खिताब करेंगे और अंत में सलातो सलाम के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा कमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान ने सभी से जुलूस में शिरकत करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: भावना पालीवाल ने यूजीसी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण