विधानसभा चुनाव के 23 दिन बाद आज उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। इसके साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि इस बार सत्ता की बागडोर किस दल के हाथों में आएगी। शुरुआती रुझानों में भाजपा सीटों की बढ़त बना कर रखी है।
उत्तराखंड में आप का खाता खुल गया है। आम आदमी पार्टी यहां एक सीट पर है वहीं भाजपा 30 और कांग्रेस 28 सीटों पर।
इधर पौड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता और चीफ इलेक्शन एजेंट अद्वैत बहुगुणा ने पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, पोस्टल बैलेट बिना राजनीतिक दलों के एजेंट की मौजूदगी के मतगणना स्थल तक लाए गए। ऐसे में कैसे विश्वास किया जाए कि बैलेट कहां से लाए गए। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज की है।