भत्रोंजखान /रानीखेत ::::- राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां व डॉ. पूनम के नेतृत्व में वोटर अवेयरनेस फोरम एवं चुनावी साक्षरता क्लब के तत्वाधान में चुनाव आयोग की मतदाता जंक्शन सीरीज का वीडियो मंचन किया गया ।
आगामी लोकसभा चुनावी बयार के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा सभी उच्च शिक्षा केन्द्रों में VAF व ELC का गठन जन जागरूकता के लिए व मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए किया गया है।
इसी क्रम में महाविद्यालय सभागार में चुनाव आयोग द्वारा जनहित में जारी यूट्यूब सीरीज मतदान जंक्शन के चुनावी हीरोज का एपिसोड दिखाया गया जिसमे विभिन्न विधानसभा चुनावों में प्रतिभाग करने वाले 100 वर्षीय एवं स्वतंत्रता पश्चात हर चुनाव में मत डालने वाले 107 वर्षीय मतदाता के बारे में बताया गया।
इस दौरान प्राचार्य द्वारा सभी को मत डालने के लिए प्रोत्साहित किया गया वही डॉ. पूनम द्वारा 18 वर्षीय विद्यार्थियों को वोटर आईडी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा संचालन करते हुए चुनाव आयोग की मतदान जंक्शन सीरीज के जानकारी देते हुए उनकी इस प्रशंसनीय पहल को समर्थन देते हुए विद्यार्थियों से इस चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे अपने आपको इस चुनावी उत्सव के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सके तथा कैंपस एंबेसडर दिव्या दीपक को इस मुहिम से शीघ्रता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ.रविन्द्र, डॉ.रूपा, सुनील, अरूण, गिरीश,रोहित,दीपक, गिरीश , शिवांश,विशाल ,दिव्या, गीता, अंजली,शिवांक, हर्षिता ,भावना, प्रिया, रवीना,शीतल धर्मेंद्र ,तारा, दीपिका, प्रियंका ,सरिता, कल्पना समेत अन्य लोग मौजूद रहें।