रानीखेत /भत्रोंजखान ::- लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में प्राचार्य प्रो.सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता व डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका मुख्य लक्ष्य उत्तराखंडी परंपरा के प्रति तथा प्रकृति के प्रति निष्ठा प्रकट कर उसका संरक्षण एवम संवर्धन करना रहा। मेंहदी जहाँ तीज त्योहारों का शगुन मानी जाती है वही महाविद्यालय द्वारा भी नए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ में शगुन स्वरूप इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में मातृशक्ति को समर्पित पवित्र श्रावण माह के मद्देनजर विजेताओं को प्राचार्य द्वारा चुनरियों से सम्मानित किया गया । मेंहदी प्रतियोगिता के परिणाम में भावना,नेहा, अंजली रहें।
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ.केतकी ने किया तथा कार्यक्रम में डॉ पूनम, डॉ रूपा, रवीन्द्र, शुभम , सुनील, भूपेंद्र, समेत अरूण,गिरीश,रोहित,जगदीश समेत अन्य लोग मौजूद रहें।