ख़बर शेयर करें -

भत्रोजखान। भारत सरकार के सामाजिक, अधिकारिता मंत्रालय के आदेशानुसार  नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व नोडल अधिकारी नशा विरोधी प्रकोष्ठ डॉ.केतकी तारा कुमैय्यां  के नेतृत्व में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम आयोजन किया गया। वही परिसर एंबेसडर  दीपक चंद्र ने सभी को नशा मुक्ति प्रतिज्ञा दिलवाई व आह्वाहन किया कि युवा देश के ऊर्जा होते है अतः यह अति आवश्यक है कि अधिक से अधिक युवा इस नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर अपने देश, राज्य ,जिले के साथ साथ स्वयं को भी नशा मुक्त करवाने का संकल्प लेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ.अजय, डॉ. रवींद्र,भूपेंद्र, ललित, गिरीश , जगदीश, रवींद्र , ममता, अभिषेक,पूनम ,निशा, नीरज,निर्मल,नर्मदा,प्राची,शीतल निकिता, पूनम समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: खटीमा में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण मामले पर उच्च न्यायालय ने मांगा जवाब