नैनीताल। शहर के आठ किलोमीटर दूर स्थित मनोरा गांव में बाघ देखने ने दहशत का माहौल बना हुआ है। गांव के स्थानीय निवासी महेंद्र बिष्ट ने बताया कि रोज शाम होते ही बाघ गांव की ओर आ रहा है, गांव के अधिकतर लोग शाम को शहर में काम करने के बाद गांव की तरफ दो पहिया वाहनों से लौटते हैं, तो उन्हें बाघ का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।
विज्ञापन
