कैरियर कॉउंसलिंग, रेन बसेरा, राज्य स्तरीय खेल, सिलाई कड़ाई, ब्यूटीशियन कोर्स, आर्थिक सहायता, आयुष हॉस्पिटल पैरामेडिकल, गौ शाला निर्माण ओर भी बहुत सी निशुल्क सेवाएं एक छोटे से गांव में।
नैनीताल:- मन मे हो लगन तो कोई काम मुश्किल नही है। बिना संघर्ष कोई महान नही होता, बिना कुछ किये जय जय कार नही होता। आज हम बात कर रहे है ऐसे शख्स की जिसने अपनी छोटी सी उम्र से फील्ड बॉय के काम शुरू कर अपना कारोबार को विदेशों तक पहुँचा दिया। जितना मुनाफा हुआ सब एक छोटे से गांव में लोगों की सेवा में निःस्वार्थ लगा दिया। दिल्ली में कारोबार कर रहे राहुल अरोड़ा जब अपने ससुराल बेतालघाट पहुचे तो ग्रामीणों के लिए उन्होंने रोजगार से लेकर कई ऐसे काम करे जिसे देखते हुए उन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।

राहुल अरोड़ा को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में नई परम्परा का आरम्भ करते हुए राजभवन नैनीताल में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बेतालघाट के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले बेतालघाट क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को स्वाबलम्बी बनाने तथा रिवर्स माइग्रेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राहुल अरोड़ा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। लम्बे समय से समाज सेवा कर रहे राहुल अरोड़ा ने बताया ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण के लिए निःशुल्क 3 मंजिला विकास भवन की स्थापना की है। जिसके माध्यम से लोगो की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बेतालेश्वर सेवा समिति शुरू की है जिसमें कैरियर कॉउंसलिंग, रेन बसेरा, राज्य स्तरीय खेल, सिलाई कड़ाई, ब्यूटीशियन का कोर्स, गौ शाला निर्माण, आर्थिक सहायता, आयुष हॉस्पिटल पैरामेडिकल ओर तमाम सुविधाएं उनकी सेवा समिति द्वारा निशुल्क दी जा रही है। उन्होंने कहा आगे भी गाँव के विकास के लिए आगे भी प्रयासरत रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ बेतालेश्वर सेवा समिति के सचिव दीप रेखाड़ी एवं रमेश तिवाड़ी आदि सदस्य भी मौजूद थे।
ADVERTISEMENT
