काशीपुर। पति की मौत के छह दिन बाद ही ससुरालियों ने महिला को जमकर पिटाई लगा दी। पिटाई से दुखी महिला अपनी दो मासूम बेटियों के साथ पुलिस चौकी पहुंची और ससुरालियों से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार प्रभु विहार कॉलोनी निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में उसका प्रभु विहार कालोनी निवासी मोहित कुमार के साथ प्रेम विवाह हुआ। छह दिन पहले उसके पति की बीमारी के चलते गाजियाबाद स्थित एक अस्पताल में मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद ससुरालियों का व्यवहार एकदम बदल गया और उन्होंने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि शनिवार को ससुर, देवर, देवरानी ने गाली-गलौज करते हुए उससे मारपीट शुरू कर दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकली। महिला मोहल्ले के लोगों के साथ दो बच्चियों को लेकर कटोराताल चौकी पहुंची। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर आरोपियों को चौकी बुलाया है।