ख़बर शेयर करें -


जनपद पौड़ी जिले के सतपुली दुधारखाल सिद्धखाल मोटर मार्ग पर टसीला के पास मैक्स के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुधारखाल पुलिस, एसडीआरएफ समेत ग्रामीणों ने सभी घायलों को खाई से निकालकर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि धुमाकोट से हंस अस्पताल सतपुली जा रही एक मैक्स टसीला के समीप दोपहर डेढ़ बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक समेत कार सवार 11 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुधारखाल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया। सभी लोग हंस अस्पताल में आंखों का इलाज करवाने जा रहे थे। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों में धुमाकोट क्षेत्र के 80 वर्षीय सुल्तान सिंह, ग्राम-बाडागाड़, 75 वर्षीय चेतन सिंह, ग्राम-भौन, 65 वर्षीय श्यामा देवी, ग्राम-बाडागाड़, 61 वर्षीय सविता देवी, ग्राम-सलाणा, 70 वर्षीय मनवर सिंह, ग्राम-पतगांव, 75 वर्षीय विजय सिंह, ग्राम-बाडागाड़, 60 वर्षीय कपौत्री देवी, ग्राम-सलाणा, वाहन चालक 25 वर्षीय तेजपाल सिंह, 64 वर्षीय शंकर सिंह, ग्राम- भोंपाटी, 66 वर्षीय सरस्वती देवी,ग्राम- सलाणा, 70 वर्षीय चमन लाल,ग्राम- भोंपाटी है । जिनका उपचार हंस अस्पताल चमोलीसैंण में चल रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: हर कीमत पर हटाया जाएगा प्रदेश भर अवैध अतिक्रमण - सीएम पुष्कर सिंह धामी