नैनीताल:: पूर्व दुग्ध मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला को लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा वार्ता के दौरान संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि लालकुआं कोतवाली के अर्न्तगत बिन्दुखत्ता क्षेत्र में दिनांक 10 जनवरी , 2021 को जन्मदिन की पार्टी में हुए दो पक्षों के विवाद के सन्दर्भ में जब दूसरे दिन 11 जनवरी , 2021 को क्षेत्र के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि विवाद के सन्दर्भ में वार्ता करने कोतवाली लालकुआं पहुचे और लालकुआं पुलिस द्वारा संतोषजनक जबाब न मिलने पर सभी ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि गण असंतुष्ट होकर वहीं कोतवाली परिसर पर ही बैठ गये। उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुँचने के बाद उनसे वार्ता कर सभी लोगों के कोतवाली परिसर से जाने के बाद लालकुआं पुलिस द्वारा 45 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर दिये गये हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा जो 45 लोगों पर मुकदमे दर्ज किये गये हैं वे सरासर गलत हैं। पुलिस द्वारा 45 लोगों पर दर्ज किये गये मुकदमों को निरस्त किए जाएं।

वही पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला का कहना है आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें लालकुआं क्षेत्र कोतवाली में हुई घटना के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया है। जिसमे जांच कराने के उपरांत उचित कार्यवाही की जाएगी।