नैनीताल:: नगर में कोरोना का कहर लगातार जारी है पिछले कुछ दिनों से नगर में संक्रमितों की संख्या में इज़ाफ़ा होता जा रहा है ।
शनिवार को नगर में कोरोना ब्लास्ट हुआ आरटीपीसीआर टैस्ट में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, 11 कोरोना संक्रमित मामले एक मुश्त आने से स्वस्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है साथ ही अब नगरवासियो को भी सतर्क रहने की जरूरत दिख रही है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि शुक्रवार को 44 आरटीपीसीआर टैस्ट किए गए थे, जिनमें से 11 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से दो वार्ड ब्वॉय बीडी पांडे अस्पताल में कार्यरत हैं। इसके अलावा नौ अन्य नगर के लोग शामिल है।