नैनीताल:: कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने नगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूर्व महासचिव छात्र संघ अंकित चंद्रा को नगर सचिव मनोनीत किया हैं। अंकित चंद्रा ने कहा की पार्टी ने द्वारा दीं गई इस ज़िम्मेदारी क़ो वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे व साथ ही पार्टी क़ि विचारधारा क़ो जन-जन तक पहुचाने का कार्य करने के साथ ही पार्टी को लगातार मजबूत करेंगे। अंकित ने बताया कि पार्टी की रीति व नीति को अग्रसर कर कार्य योजना के तहत पार्टी में कार्य करना उनकी प्राथमिकता है। वही नया दायित्व मिलने पर अंकित चंद्रा को सभी कांग्रेसज़नो व यूवा नेताओ ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं शुभकामनाएं देने वालों में नेता प्रतिपक्ष ड़ा० इंद्रा हृदेश , पूर्व विधायक सरिता आर्या , ज़िलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल , नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी , कैलाश अधिकारी , धीरज बिष्ट, संजय कुमार, भाई सूरज पाँडे, सुनील मेहरा , शिवम् बजाज ,रविंद्र राठौर समेत परिवारजन व मित्रो ने भी अंकित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ADVERTISMENT
