ख़बर शेयर करें -

नंदा देवी महोत्सव आठ सितम्बर से 15 सितम्बर तक……..

नैनीताल ::::::- श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें वर्ष 2024 के मुख्य कार्यक्रमों पर चर्चा हुई । बैठक में तय हुआ की पंचांग अनुसार श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 ,8 सितंबर  से 15 सितंबर तक तथा से श्री राम लीला महोत्सव 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा । बैठक में यह भी तय हुआ की रामलीला के लिए तालीम 4 जून से शुरू की जायेगी। इच्छुक छात्र छात्राएं रामलीला के पात्र के लिए सभा से संपर्क कर सकते है। बैठक के पश्चात  युवा  सुधांशु जोशी,कलाकार सोनी कांडपाल की माताजी के निधन पर  शोक सभा हुई तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: नगर पंचायत पुरोला में विकास कार्यों के लिए वित्तीय व प्रसाशनिक स्वीकृति मिलने के बाद सरकार ने बिना किसी सूचना के किया निरस्त

इस दौरान कार्यक्रम मे अध्यक्ष मनोज साह ,महासचिव जगदीश बवाड़ी ,प्रबंधक  विमल चौधरी ,उपसचिव राजेंद्र बिष्ट ,राजेंद्र लाल साह, कोषाध्यक्ष विमल साह , घनश्याम साह,चंद्र प्रकाश साह ,भीम सिंह कार्की , राजेंद्र बजेठा ,प्रो. ललित तिवारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  विकासनगर में त्यूणी पुल के पास एक बहुमंजिला घर में रखे सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट, धमाकों की आवाज में दबी चार मासूमों की चीखें