ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ नैनीताल के पदाधिकारियों द्वारा राज्य के शहरी विकास मंत्री आदरणीय प्रेमचंद्र अग्रवाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया एवं साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनके द्वारा कहा गया कि नगरपालिका नैनीताल देश की सबसे पुरानी नगर पालिका में से एक है जिस के अनुरूप नगर पालिका में ब्रिटिश कालीन मात्र सीमित जनसंख्या के आधार पर 263 स्थाई पदों की नियुक्ति की गई थी किंतु वर्तमान में जनसंख्या का दायरा निरंतर बढ़ता गया और साथ ही लाखों की संख्या में पर्यटन सीजन में पर्यटक नैनीताल नगर पहुंचते हैं जिसकी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की जिम्मेदारी नगरपालिका नैनीताल की रहती है किंतु उस ढांचे को निरस्त कर वर्तमान में पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति के आधार पर केवल 83 पद रखे गए हैं जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पर गहरा असर पड़ता है। अतः उक्त ढांचे की परिधि से पर्यावरण मित्रों को पृथक कर नगरपालिका नैनीताल में पूर्व की भांति 263 स्थाई पदों को यथावत करने संबंधी दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें। और साथ ही ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा गया कि 2013 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों कि मृतक आश्रितों को उनकी नियुक्ति का लाभ दिया जाना चाहिए जिससे कि उनके परिवार का रोटी रोजगार चलता रहे उनके द्वारा यह भी ज्ञात कराया गया कि पर्यावरण मित्रों की मृत्यु दर पूरे भारतवर्ष में सबसे अधिक है जिसका मुख्य कारण उनकी सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्यों के दौरान अनेक प्रकार के जीवाणु से संक्रमित होते गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होकर मृत्यु को प्राप्त करते हैं और अपने सेवाकाल को पूरा नहीं कर पाते हैं जिसके फलस्वरूप सफाई कर्मचारियों को इस ढांचे से बाहर रखकर उनके मृतक आश्रित को जल्द से जल्द नियुक्ति कराए जाने संबंधी शासनादेश जारी कराने की कृपा करें जिससे समस्त पर्यावरण मित्रों को लाभ मिल सके, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद द्वारा आदरणीय मंत्री को यह भी अवगत कराया गया कि पिछले 4 माह से पर्यावरण मित्रों को वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है न ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन दी गई है आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है जिससे आर्थिक संकट से पर्यावरण मित्रों को रूबरू होना पड़ रहा है उनके परिवार के सामने अनेक तरह के संकट खड़े हो गए हैं नैनीताल नगर पालिका जो कि 3 माह के बैकलॉग में चल रही है उसके लिए जल्द से जल्द शासन से 5 करोड रुपए और अवमुक्त कराने की भी कृपा कराने संबंधी मांग की गई।
इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, सफाई नायक अमन टाक, पदेन सदस्य राहुल पुजारी संजय सिलेलान, रोहित भाटिया दीपक चंदेल आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : राज्य स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब नैनीताल ने पर्यटकों के लिए लगाई 13 बेंच