ख़बर शेयर करें -

नैनीताल::::-  नगर पालिका परिषद बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल को सँयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि नगर के सभी 15 वार्डों के सभासदों को अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में नगर के नाले नालियों की साफ सफाई, सौंदर्यकरण, आधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र की स्थापना, मल्टीपरपज पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय की स्थापना, आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण, नगर पालिका हेतु नए भवन का निर्माण आदि हैं। उनका प्रयास रहेगा की आगामी 1 वर्ष के अंदर ही सारे कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण हो जाएं। उन्होंने कहा कि वह नैनीताल के सभी वार्डों के सभासदों को साथ में लेकर क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पास कर मुख्य न्यायाधीश से जोशीमठ की आपदा का संज्ञान लेने की मांग