नैनीताल :::- डीएसबी परिसर अर्थशास्त्र विभाग में डॉ. जितेंद्र कुमार लोहनी की डी-लिट मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई।उनका शोध का विषय कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका ( दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन आर एल एम) के विशेष संदर्भ में) है। उक्त मौखिकी परीक्षा में वाह्य मौखिक परीक्षक प्रो.बलविंदर सिंह तिवाना, पंजाबी विश्वविद्यालय , पटियाला एवं प्रोफेसर मनोज अग्रवाल, लखनऊ विश्विद्यालय रहे।
उक्त मौखिकी परीक्षा में संकायाध्यक्ष कला एवं अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.पदम एस बिष्ट, प्रो रजनीश पांडे, डॉ.ऋचा गिनवाल, डॉ. दलीप कुमार, डॉ.प्रीति, डॉ.अमित मेलकानी, डॉ. रमेश, शोध छात्र छात्रा दिव्या, मंजीत आदि उपस्थित रहे।