नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में परिसर में एक रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रैली में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी आर्मी विंग के कैंडिडेट प्राध्यापकों एवं कर्मचारियो, छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया । इस दौरान सभी ने नशा मुक्त भारत की शपथ ली तथा परिसर में रैली निकाली । रैली को निदेशक प्रोफ़ेसर संजय पंत ने संबोधित किया ।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी प्रो.एलएस लोधियाल, एनसीसी आर्मी विंग के एएनओ प्रोफेसर एच. सीएस बिष्ट, निदेशक शोध एवं विकास एवं समन्वय एंटी ड्रग सेल प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफ़ेसर लता पांडे, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो.सुषमा टम्टा, डॉ. रीना सिंह, डॉ. दिव्या पांगते, डॉ.संदीप मंडोली, डॉ. नेत्रपाल सचिव कर्मचारी संघ राजेंद्र ढेला, जगदीश पपने, नवीन जोशी, हंसी पालीवाल, रेनूका खोलिया, दीपा गोस्वामी, सचिव राहुल नेगी, छात्रा उपाध्यक्ष कंचन भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया।