ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पत्रकार  गणेश चन्द्र कांडपाल के बड़े भाई मोहन चंद कांडपाल का बीते 23 फरवरी को ह्र्दयगति रुकने से 72 वर्ष में निधन हो गया। जिससे उनके परिवार में शोक की लहर हैं। मोहन कांडपाल अपने  छ भाइयों में दूसरे नम्बर के थे। जो अपने पीछे रोते बिलखते अपनी पत्नी बेटे बेटी भाइयों व बहुओं भरपूर परिवार को छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार 24 फरवरी की सुबह दिल्ली के श्मशान घाट में किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  नमसा " मृदा प्रबन्धन पर कार्यक्रम का मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम के तहत कृषकों को खेती में आने वाली समस्याओं से जुड़ी दी जानकारी

वहीं पत्रकार गणेश कांडपाल के भाई के निधन से समस्त पत्रकारो में भी शोक की लहर है। जिस पर एन्युजेआई के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक व्यक्त कर श्रदांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::: नगर निगम, नगर पालिका, परिषद एवं नगर पंचायतों के चुनाव तैयारी शुरू