नैनीताल :::- न गरपालिका नैनीताल में बतौर नामित सभासद राहुल पुजारी ने पर्यावरण मित्रों की बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा लगाई जाने वाली उपस्थिति के संबंध में राज्य अतिथि गृह में आदरणीय शहरी विकास मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत फील्ड क्षेत्र में कार्य कर रहे पर्यावरण मित्रों पर बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा उपस्थिति दर्ज कराया जाना न्याय संगत नजर नहीं आता उन्होंने कहा कि एक तो उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति दूसरा यहां का पल-पल बदलता मौसम बायोमेट्रिक उपस्थिति के सफल परिणाम के लिए अनुकूल नहीं है,उनके द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया गया कि इस तरह की प्रक्रिया को जल्द से जल्द हटवाने के दिशा निर्देश जारी करने की कृपा की जाए।।