ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- जश्ने ईद मिलादुन्नबीसरकार हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम की मुबारक मौके पर नैनीताल में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। यह रैली रजाक्लब से शुरू होकर बड़ा बाजार गोलघर घोड़ा स्टैंड,शारदा शंध,खड़ी बाजार ,बीच का बाजार,इंदिरा मार्केट हाई कोर्ट रोड होते हुए शैले हॉल में संपन्न हुआ। जिसके बाद नैनीताल क्लब में जश्ने रहमतललील आलमीन की निजा़मत जनाब सैयद काशिफ़ जाफ़री ने की। जिसके बाद मोहम्मद ताहिर,शाहिद वारसी ,प्रवेज की जानिब से नातिया कलाम पेश किए गए फिर हमारे बाहर से आए उलेमा हजरत मौलाना मुस्तजाब कादरी साहब के द्वारा सरकार की पैदाइश के बारे में लोगों को खिताब किया उसके बाद शान अहमद सरकार की जीवनकाल पर रोशनी डाली अंत में सलातो सलाम के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान ने नगर पालिका सभासद सपना बिष्ट का इस्तकबाल किया और सभासद गजाला कमाल कमेटी के महासचिव नाजिम बक्स द्वारा शासन और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज,चौनलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई शिक्षित से प्रशिक्षित युवा की ओर.... आत्मनिर्भर भारत का आगाज विषयक राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन कार्यशाला


कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष फिरोज खान,उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीम,महासचिव नाज़ीम बख्श,सचिव याकूब ,कोषाध्यक्ष मोहम्मद साबिर,अतीक हुसैन,सदस्य मोहम्मद अजीम शाहनवाज खान,काशिफ जाफरी,अरे बहुत रिपोर्ट भेजनी अलीम खान मोहम्मद खालिद ,महबूब उल हसन,मुजाहिद,समीर अली,अबरार अहमद,निसार अहमद,साउद बक्स ,रमजान बक्स,अब्दुल हसीन,आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  ओवरलोडिंग निकासी बंंद करने की मांग को लेकर देवभूमि स्टोन क्रेशर के मुख्य गेट के बाहर किया धरना प्रदर्शन