नैनीताल ::::- नारायण नगर मल्लीताल नैनीताल के गैस गोदाम ग्रीन पार्किंग वाटनिकल गार्डन एवं चारखेत एवं नारायण के क्षेत्रवासियों के बीचो बीच कूडा निस्तारण प्लांट जबरन बनाये जाने को लेकर समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा 20 दिन तक लगातार सडक पर टेन्ट लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया जो कि इस विषय पर अनुसूचित जाति क्षेत्र की जनता ने आयोग को पत्र दिया जो कि आयोग की बैठक में नगर पालिका एवं प्रशासन को आदेश दिया गया कि जब तक क्षेत्रवासियों की सहमति नहीं होगी तब तक इस जगह पर प्लांट के नाम से कोई भी कार्य नहीं होगा मगर प्रशासन द्वारा 02-02-2023 को जनता के साथ बैठक की गई जो कि असफल रही व दूसरी जगह चिन्हित करने के लिये कहा गया मगर महोदय जी मनमानी ढंग से इस प्लांट के नाम से सड़क के टेंडर प्रक्रिया की गई है व 31-03-2023 को निविदा खोलने को कहा गया है जिस पर हम सभी क्षेत्रवासियों एवं सभासद की आपत्ति है महोदय आपसे निवेदन है कि प्लांट को लेकर जबरन टेडर होता है एवं भविष्य में प्लांट बनाया जाता है तो समस्त क्षेत्रवासियों नें इस 2023 में होने वाले चुनाव एवं भविष्य में होने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगी । महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि नारायण नगर पर रिसाइकिलिंग प्लांट की सडक टेंडर प्रक्रिया रोकने हेतु उचित कार्रवाही करने की कृपा करें । माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार देहरादून । प्रशासन एवं । and 26.3 . 6 धन्यवाद । समस्त नाराण नगर की जनता एवं क्षेत्रवासी