नैनीताल। रविवार को दो नाबालिक बहनें मां की डांट से हताश होकर मां को घर के एक कमरे में बंद कर घर से भाग गई। यह नाबालिक बहनें मल्लीताल क्षेत्र की निवासी है। जब मां ने इसकी सूचना दी तो पुलिस ने दोनों को ज्योलीकोट से बरामद किया। जिसके बाद दोनों बहनों की काउंसिलिंग कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
बता दें कि रविवार सुबह किसी बात को लेकर मल्लीताल निवासी मां ने अपनी 15 और 17 साल की बेटियों को डांट दिया। जिसके बाद दोनों बहनों ने मां को घर के एक कमरे में बंद कर दिया और घर से भाग गई। जिसके बाद मां ने पड़ोसियों को फोन कर खुद को बाहर निकलवाया। जिसके बाद बेटियों की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस ने किशोरियों की खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद लोगों से पता चला कि बहनें टैक्सी बुक कर हल्द्वानी की ओर गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें बहनें टैक्सी में बैठती हुई नजर आईं। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों से संबंधित वाहन का नंबर मांगकर ज्योलीकोट पुलिस से वाहन रोकने को कहा। इसके बाद ज्योलीकोट के पास दोनों किशोरियों को बरामद कर लिया गया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि सीडब्ल्यूसी से काउंसिलिंग के बाद दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।