नैनीताल:: कुमाऊं विश्व विद्यालय के 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में के डीएसबी परिसर में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्विज प्रतियोगिता में 128 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया जिसमे से 49 विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया । उक्त प्रतियोगिता में भारतीय अर्थव्यवस्था एवम उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे गए। ऑनलाइन हुई इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में सहयोग के लिए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश पांडे ने सभी विभागीय सहयोगियों एवम संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रोफेसर पदम एस बिष्ट का विशेष सहयोग के लिए आभार जताया।