नैनीताल:- जय जननी जय भारत, संकल्प सेवा शक्ति, भोटिया मार्किट व नैनीताल के वरिष्ठ फोटोग्राफर ने चेना पिक व्यू पॉइंट में सफाई अभियान चलाकर दर्जनों कूड़ा इकट्ठा किया। आपको बता दे कि अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती पिछले आठ वर्षों से सफ़ाई अभियान चलाकर हज़ारों कट्टे कूड़ा निकल चुके है। आपको बता दे कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए जगाती के नेतृत्व में प्रत्येक सप्ताह सफाई अभियान चलाया जाता है।

जगाती ने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश व अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता है तो वह सफाई अभियान चलाकर आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण दे सकता है। सफाई अभियान में तेंजिन छिरिंग खम्पा (अध्यक्ष-संकल्प सेवा शक्ति), आनंद सिंह खम्पा(अध्यक्ष-भोटिया मार्किट नैनीताल), जीशान अली(यू ट्यूबर-जय जननी जय भारत), राजीव दुबे (विरिष्ट फोटोग्राफर वरिष्ठ सुचना अधिकार कार्यकर्ता ) व तेंजिन (सदस्य-शक्ति सेवा संकल्प) मौजूद रहे।