ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर विधानसभा की दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा आगे, शर्मा की 4019 वोट मिले है, जबकि भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा को मिले 2993 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: राज्य सहित नगर में बढ़ते कुत्ते बंदरो के आतंक को लेकर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

इधर लालकुआं विधानसभा सीट पर में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने बढ़त बनाई है। इसमें मोहन सिंह बिष्ट को 10240 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के हरीश रावत को 4861 वोट मिले हैं। कुल 16216 वोट की गिनती हो चुकी है। 6हजार वोट का अंतर आने से यहां हरदा की मुश्किल बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स ::सीएससी संचालक को फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाना पड़ा भारी,संचालक गिरफ्तार