नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में संचालित है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर व प्रथम वर्ष और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन पंजीकरण से वंचित विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए दूसरा मौका दिया गया है। यह निर्णय कुलपति प्रो. एनके जोशी ने छात्रहित को देखते हुए लिए गया है। डीआईसी के निदेशक प्रो. संजय पंत ने कुविवि के संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थाओं को ऑफलाइन पंजीकरण के संबंध में पत्र जारी किए है। इस दौरान कहा गया है कि ऐसे समस्त अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के उपरांत डाटा ऑनलाइन पोर्टल में लॉग इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अंकित करना अनिवार्य होगा। जिससे उक्त अभ्यर्थियों का डाटा विवि को प्राप्त हो सकेगा। वहीं पंजीकरण के उपरांत पोर्टल शुल्क 50 रुपए ऑनलाइन जमा करने होंगे। साथ ही अभ्यार्थी को योग्यता सूची के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।