रुद्रपुर ::::- दिनेशपुर की एक युवती ने रुद्रपुर निवासी एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगभग 3 वर्ष पूर्व प्रार्थिनी का रुद्रपुर निवासी एक युवक से दोस्ती हुई थी जिसने अपने प्रेम के झांसे में मुझे फंसाया जिसके बाद शादी का झूठा वादा देकर मुझे अपने परिजनों के यहां लेकर जाता था और उनसे मिलवाता था। एक दिन लड़के ने बाथरूम में लड़की की आपत्तिजनक फोटो खींची और उसे ब्लैकमेल करने लगा जिसके बाद उसने लड़की से उसी का एमएमएस बनवाया और उसे भेजने को कहा जिसके बाद लड़की ने शादी के लिए कहा तो युवक द्वारा उसे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है और यहां तक अपने साथियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया जा रहा था बात ना मानने पर 3 दिन पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल कर दिया जिसके बाद लड़की ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए थाना दिनेशपुर में युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है उक्त मामले में 376 304, 306 आईपीसी धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है