नैनीताल:: आगामी 1 नवंबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होनी है। जिसकी विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, यह प्रवेश परीक्षा पांच सेंटरों में आयोजित होनी है परीक्षा के लिए 3709 अभ्यार्थियों के आवेदन आए थे जिसमें से 3415 अभ्यार्थियों के दस्तावेज परीक्षा के लिए मान्य माने गए हैं बता दें कि कुल 28 विषयों के लिए 330 सीटें उपलब्ध है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ व नैनीताल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं कुमाऊं विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया की इस वर्ष कोरोना के चलते परीक्षा देरी से आयोजित की जा रही है, वही परीक्षा में कोविड-19 सभी नियमों व गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कैमरे की निगरानी भी रखी गई है, जिससे अभ्यार्थियों की आईडेंटिटी को देखा जा सके साथ ही बताया नैनीताल के हल्द्वानी में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के चलते आम्रपाली इंस्टिट्यूट को भी इस वर्ष प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया गया है, इसके अतिरिक्त डीएसबी परिसर नैनीताल, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, समेत एसएस जीना परिसर अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
ADVERTISMENT
