ख़बर शेयर करें -

जनता की सभी समस्याओं को हल करना रहेगी प्राथमिकता……



नैनीताल:::::  मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने ताबड़तोड़ प्रचार किया। वहीं वार्ड नंबर एक (स्टाफ हाउस ) से सभासद प्रत्याशी रोहित कुमार (चाम्बा ) ने क्षेत्र में रैली निकाल कर जनता से अपने समर्थन में वोट मांगे। अपने समर्थकों के साथ घर घर जा कर प्रचार किया। रोहित ने बताया कि पूरे प्रचार के दौरान जो भी समस्याएं क्षेत्र की जनता ने बताई है जितने के बाद सबसे पहले इन समस्याओं का हल निकलना प्राथमिकता रहेगी।

रोहित कुमार ( चाम्बा ) ने बताया कि वार्ड में विकास के लिए नए कार्यों पर भी फोकस किया जाएगा जिसमें सड़क, लाइट, पानी के साथ अन्य स्तरों पर भी वार्ड का कायाकल्प करने की कोशिश रहेगी। साथ ही बताया कि प्रचार के दौरान श्रेत्र की जनता का अपार सहयोग मिला यदि जीत मिली तो वार्ड में व्याप्त समस्याओं पर त्वरित कार्य करने का प्रयास रहेगा। साथ ही रोहित (चाबा ) ने  श्रेत्र की जनता से आगामी 21 जनवरी को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: नए साल मनाने नैनीताल आ रहे तो देख ले ट्रैफिक प्लान.... पुलिस व प्रशासन ने नैनीताल व आस पास की यातायात व्यवस्था में किए हैं बदलाव....