नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में इन दिनों उपाधियों के लिए अभ्यार्थी पहुंच रहे है। उपाधि लेने की होड़ में अभ्यार्थियों का पिछले सप्ताह से जमावड़ा लगा हुआ है, लेकिन इस होड़ में यह कोरोना संक्रमण का खौफ भूल चुके है।

बता दें लगातार एक सप्ताह से विवि मुख्यालय में पहुंच रहे छात्रों की भीड़ बरकरार है। यहां रोज चार से साढ़े चार हजार तक छात्र पहुंच रहे हैं। कई बार सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थित में कोरोना के मामले सामने आने की और अधिक संभावनाएं बढ़ गई हैं। हालांकि विवि प्रशासन की ओर से सेनेटाइजर समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। लेकिन इसमें जिला प्रशासन को भी सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान देने की आवश्यकता है। विवि प्रशासन की ओर से अधिकांश कर्मचारी इसी कार्य में लगाए गए हैं। साथ ही डिग्री तैयार करने के लिए भी अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्मिक इस बीच रात आठ बजे तक काम में जुट रहे हैं।
विज्ञापन

