नैनीताल:: मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर भवाली मस्जिद तिराहे के समीप सेंट्रो कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गयी है। 18 नवम्बर को शादी समारोह से लौट रहे युवाओं की कार लगभग 500 फ़ीट गहरी खाई में जा गिरी जिसका दो दिन बाद आज पता चल सका।

भूमियाधार के पास हुए हादसे में पुलिस रैस्क्यू कर खाई से तीनों शवों को बाहर निकाल लिया है। नैनीताल से लगे भूमियाधार क्षेत्र में आज सूचना के बाद पुलिस ने रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया, भवाली मार्ग में मस्जिद मोड़ के समीप गहरी खाई में एक सेंट्रो कार होने की पुष्टि हुई। रैस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 18 नवम्बर की रात शादी से लौट रहे तीन युवाओं के शव मीले। पुलिस के अनुसार युवा सुयालबाड़ी में एक शादी समारोह में शिरकत कर अपनी कार से लौट रहे थे। युवा हल्द्वानी में हल्दूचौड़ के रहने वाले हैं जो पिछले 36 घंटे से गुमशुदा थे। तीनों युवकों की शिनाख्त कर ली गयी हैं। जिसमें हल्दूचौड़ के जग्गी डी क्लास निवासी गिरीश जोशी पुत्र हरीश चंद्र जोशी उम्र 26 वर्ष, गणेश पांडे पुत्र जय कृष्ण पांडे उम्र 29 वर्ष, व हल्द्वानी निवासी प्रवेश कांडपाल उम्र 21 वर्ष के रूप में शिनाख्त की गयी है। वाहन सेंट्रो कार संख्या यूए 04 ई 3330 सवार थे। ज्योलिकोट पुलिस युवाओं की दो दिनों से तलाश में जुटी थी। आज पुलिस को ये तीनों युवा मृत हालत में मिले । पुलिस ने तीनों को रैस्क्यू कर पंचनामा भरकर पोस्ट मोर्टाम के लिए भेज दिया है।