नैनीताल:- 12 साल पहले पहले 26 नवंबर, 2008 को शुरू हुए तीन दिवसीय आतंकी हमलों में पूरे मुम्बई शहर में भगदड़ मचने से एक सौ छियासठ लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे। सब शहीदों को याद करते हुए गुरुवार को बीडी पांडे चिकित्सालय में भोटिया खम्पा मार्केट व खम्पा फुटबॉल क्लब द्वारा दर्जनों दुकानदार व युवा खिलाड़ियों ने ने रक्तदान कर महादान में भागीदार बने। जिसमें भोटिया मार्केट अध्यक्ष आनंद सिंह खम्पा, श्याम सिंह, छीमी, लोटो, उदय कुमार, विपिन, विशाल, कुंगा, हिशे, सुनील पालेवाल, चेतनए रौतेला,पालदेन सांगमो,राहुल , हिमांशु आदि ने रक्त दान किया। इस मौके पर डॉक्टर एम.एस.दुगताल, डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, पवन व्यास और अन्य डॉक्टर की मौजूदगी रहे।