नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वर्ष 2020 की बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षा आठ नवंबर को आयोजित होगी। डीआईसी के निदेशक प्रो. संजय पंत ने बताया कि उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने कुमाऊं क्षेत्र के विभिन्न शहरों में कुल 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं।
- लक्ष्य 2024,उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पहुंचाने का सरकार ने बनाया प्लान
- जीवन से भी अधिक ज़िंदादिल अभिनेता इरफ़ान के नाम ख़त-आश़िक
सभी परीक्षा केन्द्रों का विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर अभ्यार्थी देख सकते है। साथ ही परीक्षा केंद्र की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र विवि की ओर से दो नवंबर की सांय छह बजे के पश्चात विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रो. पंत ने कहा अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट ले सकते हैं। विवि द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को किसी अन्य माध्यम से पृथक से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेगे।
विज्ञापन
