नैनीताल- दो भाइयों के आपसी विवाद को शांत करने गए भतीजे ने ही अपने चाचा को चोटिल कर अस्पताल पहुँचा दिया।
जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र में दो भाई आपस मे शराब पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया। बहस और नशा बढ़ा तो दोनों में हाथापाई हो गई। परिवार ने दोनों को शांत कराने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नाकामिक्याब हो गए।दोनो भाइयों के विवाद को शांत कराने पहुंचे बड़े भाई के नाबालिक बेटे ने अपने ही चाचा के सर में ईंट दे मारी जिस से चाचा जमीन में गिर गया।
जिसके बाद आनन फानन में परिजन चोटिल चाचा को लेकर बीडी अस्पताल पहुँचे।
डॉ. कासिम ने बताया कि घायल के सिर में तीन टांके आये हैं। इधर कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।